Home जौनपुर Jaunpur News क्या किसी अप्रिय घटना के इंतजार में है खण्ड विकास...

Jaunpur News क्या किसी अप्रिय घटना के इंतजार में है खण्ड विकास के अधिकारी

0

 

नाला सफाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश 

बरसात के पानी से ग्राम में नुकसान का क्या जिम्मेदारी लेंगे सेक्रेटरी, लेखपाल व जिम्मेदार पदाधिकारी 

मुख्य इमामपुर बाजार का तालाब भर जाने से ग्रामीण  के जनता भयभीत

तालाब साफ नहीं हुआ तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन

युवा समाजसेवी के नेतृत्व में  जिलाधिकारी से मिलकर नाला सफाई का सौंपा था ज्ञापन 

जौनपुर। जिले के खुटहन ब्लाक अंतर्गत इमामपुर बाजार में आराजी न.249 जिसका पुराना नम्बर 125 के नाले की सफाई न होने से  बारिश में बदहाल स्थिति पैदा हो जाने की समस्या को लेकर युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में कई लोगों ने जिला अधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिए। तथा लिखित शिकायत के रूप में मांग किए कि इमामपुर बाजार होते हुए इमामपुर बॉर्डर (पुलिया )तक कच्ची नाला पर कई जगह अतिक्रमण हुआ है और नाला में जंगली पौधा, घुर व अन्य चीज जम हो जाने से पानी के निकासी गांव से बाहर नहीं हो पा रही है। इसलिए तत्काल नाला की सफाई करना और नाला से अतिक्रमण को हटाना अत्यंत महत्वपूर्ण और जरूरी है। जिससे अत्यधिक बरसात होने पर गांव से नाला होते हुए पानी नदी में निकल जाए। श्री वर्मा ने कहा कि अगर नाला की सफाई नहीं होता है तो बरसात से होने वाली गांव में हानि की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी और ग्राम विकाश अधिकारी व जिला प्रशासन  के ऊपर होगा।  बरसात बहाव के पानी का समस्या बहुत जटिल है। इस अवसर वर्मा के साथ अविरल सिंह अधिवक्ता,विपिन वर्मा,  ,शैलेंद्र गुप्ता,मंगल तिवारी, बृजेश अग्रहरी, रितेश अग्रहरी, राम आसरे , सोनू,  साहित अन्य लोग उपस्थित रहे। तथा आज ग्रामीण ने कब्जेदार नाला का मुआयना करते हुए आक्रोश व्यक्ति की अगर जल्द नाला का सफाई नहीं किया जाता है तो हम सब आंदोलन करने में बाध्य होंगे इस अवसर पर शिवप्रसाद कनौजिया पूर्व प्रधान, युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा, रामजीत गौतम, सूबेदार गौतम अशोक गौतम ,प्रेमचंद अग्रहरि रामहित प्रजापति,शंकर, रितेश अग्रहरि सहित आदि लोग ने विरोध दर्ज कराया।

Previous articleकासगंज: बंद ईंट भट्ठे में मिला युसूफ का सड़ा शव, पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप
Next articleJaunpur News रिमझिम बारिश से जिले में मौसम सुहाना, किसानों को राहत लेकिन नगरवासी परेशान | जलभराव ने खोली नगर पालिका की पोल