Home जौनपुर Jaunpur News कृषि यंत्रों के लिए ई-लाटरी से 186 कृषको का चयन

Jaunpur News कृषि यंत्रों के लिए ई-लाटरी से 186 कृषको का चयन

0

Aawaz News 

जौनपुर।  जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में गठित कृषि यंत्रीकरण की 15 सदस्यीय जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की निगरानी में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उन्नति शील कृषि यंत्रो के 186 लक्ष्य के सापेक्ष ई-लाटरी के माध्यम से 186 कृषको का पारदर्शी तरीके से चयन किया गया।  एलईडी लगाकर पहले किसानों को डेमो के रूप में मार्क ड्रील करके दिखाया गया, फिर ई-लाटरी द्वारा चयन किया गया। 

              10 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए 107 रोटावेटर, 16 कस्टम हायरिंग सेंटर, तीन कंबाइन हार्वेस्टर, चार स्माल गोदाम, पाच पावर टिलर, 09 लेजर लैंड लेवलर, 11 कल्टीवेटर, पाच स्ट्रा रीपर, सात थ्रेशर, चार मिनीराइस मिल और 15 चैफ कटर के लिए किसानों का चयन किया गया।  संचालन

उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किया।   उपनिदेशक कृषि हिमांशु पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डा. सीमा सिंह राणा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, एलडीएम, सहित किसान मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के घर पहुंचे राज्यमंत्री परिजनों से मुलाकात करके बंधाये ढांढस, सम्भव मदद का दिया आश्वासन
Next articleJaunpur News बच्चों के साथ बाल दिवस मनाने पहुंचे प्रभारी निरीक्षक