बीडीओ ने ब्लॉक क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत में बने अस्थायी गौशाला का किया निरीक्षण
आदित्य टाइम्स संवाद
धर्मापुर, जौनपुर। बीडीओ कृष्ण मोहन यादव ने सोमवार को स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत में बने अस्थाई गौशाला का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने सोमवार को सर्वप्रथम ब्लॉक क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में बने अस्थाई गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान गौशाला में कुल 45 गोवंश मौजूद मिले। हरे चारे, भूसे चूनी चोकर की व्यवस्था देते हुए मौजूद मिला। इसके बाद बीडीओ ने धर्मापुर गांव के अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया जहां कुल 94 गोवंश मौजूद मिले। इसी क्रम में बीडीओ श्री यादव ने उपस्थित सचिव एवं केयर टेकर से कहा कि भीषण गर्मी व धूप को देखते हुए सभी गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चुनी चोकर, हरा चारा, एवं पानी देते रहे। किसी भी गोवंश की तेज धूप व गर्मी की वजह से मौत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र सिंह को भी गोवंशों की उचित रूप से सप्ताह में एक दिन पहुंचकर देख—रेख करते रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयहिंद यादव, सचिव अखिलेश कुमार, राम साहब यादव, मनोज मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।