Home जौनपुर Jaunpur news कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Jaunpur news कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0

 

कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देशानुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने न्यायालय में लंबित वादों और विचाराधीन मामलों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में शीघ्र व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।

विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में प्रभावी पैरवी कर न्याय दिलाने पर जोर दिया गया।

बैठक में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur News शाहगंज नगर के लिए विधायक रमेश सिंह से मोबाइल ट्रांसफार्मर के लिए सौपा ज्ञापन
Next articleJaunpur news वीवीपैट वेयर हाउस का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण