Home जौनपुर Jaunpur news कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल,...

Jaunpur news कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल, किया विरोध का ऐलान

0

 

📍 जौनपुर | 25 जुलाई 2025 | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ, जौनपुर की साधारण सभा शुक्रवार को संघ के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम सिंह ने की, जबकि संचालन महामंत्री एडवोकेट मनोज कुमार मिश्र ने किया।

सभा में अधिवक्ता अखिलेश दुबे के द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर गंभीरता से विचार हुआ, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि थाना लाइन बाजार द्वारा उनके विरुद्ध बिना किसी वैध कारण के फर्जी एफआईआर दर्ज की गई है। इसी क्रम में अधिवक्ता भुलेन्द्र यादव व उनके परिवार के खिलाफ थाना जफराबाद द्वारा अन्यायपूर्ण रूप से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि किसी प्रकार की जांच या सत्यापन नहीं किया गया।

बैठक में इन घटनाओं को अधिवक्ताओं के सम्मान और न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ कृत्य मानते हुए संघ द्वारा निम्न निर्णय लिए गए:

🔹 अधिवक्ता संघ पुलिस प्रशासन के इस असंवैधानिक एवं दुर्भावनापूर्ण रवैये की कड़ी निंदा करता है।

🔹 सभी अधिवक्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ चक्रमण करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे।

🔹 दिनांक 25 जुलाई 2025 को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से पूर्णतः विरत रहेंगे।

अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर आवाज़ बुलंद की और साफ कहा कि वे संविधान सम्मत ढंग से पुलिसिया दमन के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से आनंद मिश्र, विजय प्रताप सिंह, हीरालाल गुप्ता, बृजमोहन शुक्ला, ओमप्रकाश सिंह, उदय प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, उमाशंकर तिवारी, रजनीश शुक्ला, सत्यवीर सिंह, यशवंत कुमार यादव, राधेश्याम दुबे, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, विशाल विश्वकर्मा, महेन्द्र चौहान, सुधांशु विश्वकर्मा सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur news जेएसएस फाउंडेशन के चेयरमैन की अनूठी पहल
Next articleJaunpur news जौनपुर के बदलापुर तहसील में विधिक साक्षरता जागरूकता सेमिनार का आयोजन, मुफ्त कानूनी सेवाओं की दी गई जानकारी