बदलापुर। समाजवादी चिंतक अभिषेक तिवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की जांबाज कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर देश, सेना और भारतीय नारी शक्ति का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि मंत्री ने आपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का ही नहीं, बल्कि देश और भारतीय सेना की अस्मिता पर भी प्रश्न चिह्न लगाया है। इसके माध्यम से अपना शर्मनाक चेहरा उजागर किया है। मध्यप्रदेश की सरकार को ऐसे मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री की इस सांप्रदायिक टिप्पणी ने सेना का मनोबल गिरा है। हालांकि पुलिस ने आरोपी मंत्री पर जरूर एफआईआर कर लिया है किंतु यह मात्र औपचारिकता है। उच्च न्यायालय एफआईआर को स्वत: संज्ञान लेकर जांच की निगरानी कर रही है।