Home जौनपुर Jaunpur News कपिल देव मौर्य जी पूरे जीवन पर्यंत निर्भीक पत्रकारिता के...

Jaunpur News कपिल देव मौर्य जी पूरे जीवन पर्यंत निर्भीक पत्रकारिता के द्वारा समाज की आवाज बने रहे

0

 जौनपुर जिले की वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्य का  हृदयाघात से निधन हो गया ।

यह दुखद खबर लगते ही प्रदेश के पत्रकारिता जगत समेत जिले में शोक की लहर दौड़ गई  ।

कपिल देव मौर्य जी पूरे जीवन पर्यंत निर्भीक पत्रकारिता के द्वारा समाज की आवाज बने रहे । 

न्यूज पोर्टल सच खबरें , न्यूज ट्रैक और विभिन्न  अखबारों के द्वारा अतुल्यनीय सेवा करते हुए समाज को जागरूक करते रहें ।

बतौर प्रेस क्लब जौनपुर के अध्यक्ष के तौर पत्रकार साथियों के हर सुख दुख में पूरी मजबूती के साथ खड़े रहे । उनके निधन से जौनपुर  पत्रकारिता के एक युग का अवसान हो गया ।

आवाज़ न्यूज परिवार विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है ।

Previous articleJaunpur News इस्लामिक वेलफेयर सोसायटी का चुनाव संपन्न मौलाना अनवर कासमी पुनः बने महासचिव
Next articleतबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में अमेरिकी अस्पताल में निधन, उनके परिवार ने की पुष्टि