Home जौनपुर Jaunpur news कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

Jaunpur news कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

0

 

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर तिराहा का मामला 

जौनपुर 

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शुक्रवार की भोर मे कुत्तुपुर बाजार मे एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सुबह टहल रहे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी, मौके पहुंचकर फायर ब्रिगेड के माध्यम से आपको काबू में पाया, तब तक लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। 

बता दे कि कुत्तुपुर बाजार निवासी राजू सोनकर की रितिका गारमेंट की दुकान में शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने सुबह रोड पर टहल रहे थे की दुकान से धुआं निकालने लगा इसकी सूचना उन्होंने दुकान संचालक को दिया उन्होंने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को फोन किया फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर जब तक आग को बुझाकर काबू में पाए तब तक दुकान में रखे कपड़े आधा जलकर राख हो गए, उन्होंने बताया कि लगभग 35 लाख का नुकसान हुआ है।   

प्रोपराइटर ने बताया कि इस दुकान को में ज्यादा लागत से दुकान को संचालित किया था, की ग्राहकों में सस्ते दाम में अच्छे कपड़े ले सकें। लेकिन आग लगने से सब कुछ जलकर नष्ट हो गया ।

Previous articleJaunpur news पुरानी पेंशन के लिए अटेवा का शहर मे किया रोष मार्च
Next articleJaunpur News 10 वर्षीय अयान की संदिग्ध मौत: आरोपी के सरेंडर के बाद एसपी पहुंचे शाहगंज, डॉक्टरों से भी हुई गहन पूछताछ