Home जौनपुर Jaunpur News ऑनलाइन भैंस खरीदने के चक्कर में युवक से हुई दो...

Jaunpur News ऑनलाइन भैंस खरीदने के चक्कर में युवक से हुई दो लाख की ठगी, केस दर्ज

0

 

जौनपुर। ऑनलाइन विज्ञापन देख एक युवक को भैंस खरीदना भारी पड़ गया। भैंस दिखाने के बहाने बुलाकर युवक से ₹2 लाख की ठगी कर ली गई। घटना की तहरीर सरायख्वाजा थाने में दी गई है, जिस पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रयागराज जिले के कैथवल गांव निवासी विनोद कुमार पांडेय ने शनिवार को सरायख्वाजा थाने में तहरीर दी कि उन्हें मोबाइल पर भैंस बिकने का ऑनलाइन विज्ञापन दिखाई दिया। जब उन्होंने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो सामने वाले व्यक्ति ने भैंस की कीमत ₹2.15 लाख बताई और जौनपुर आने को कहा।

शाम करीब 7 बजे विनोद मड़ियाहूं मार्ग स्थित फ्लाईओवर के पास पहुंचे, जहां तीन अज्ञात व्यक्ति एक चारपहिया वाहन से आए और उन्हें अपनी कार में बैठा लिया। कुछ ही देर में वे उसे छुंछा जलालपुर गांव के एक सुनसान स्थान पर ले गए, जहां पहले से चार अन्य लोग मौजूद थे।

आरोप है कि भैंस दिखाने से पहले ₹2 लाख नकद देने की मांग की गई। विनोद ने पैसे दे दिए, जिसके बाद सभी लोग उसे वहीं इंतजार करने को कहकर मौके से फरार हो गए। काफी देर तक इंतजार के बाद विनोद को ठगी का एहसास हुआ।

पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

📌 Aawaz News | जौनपुर की सच्ची और सटीक ख़बरें सबसे पहले।

Previous articleJaunpur news प्राइवेट बस की टक्कर से दो कांवरिया घायल, बस चालक हिरासत में
Next articleJaunpur news महिला से टकराने पर ग्रामीणों ने दो युवकों को पीटा, जिला अस्पताल में भर्ती