Home जौनपुर Jaunpur News ऑनलाइन कार बिक्री के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह...

Jaunpur News ऑनलाइन कार बिक्री के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

0

 

जौनपुर: थाना बक्शा पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अर्टिका कार बेचने के नाम पर लोगों को फंसाकर उनके पैसे ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

गिरोह का तरीका

गिरोह का सरगना जितेंद्र प्रसाद यादव ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सस्ते और लुभावने दामों पर अर्टिका कार बेचने का विज्ञापन देता था। इसके जाल में फंसने वाले लोग जब कार खरीदने के लिए संपर्क करते थे, तो गिरोह के सदस्य उन्हें सुनसान इलाके में बुलाते थे। वहाँ पीड़ितों को लोहे की सीकड़ और रस्सी से बांधकर, उनकी आँखों पर कागज चिपका हुआ चश्मा पहना दिया जाता था, जिससे वे रास्ता न देख सकें। फिर उन्हें मारपीट कर डराया जाता था और पैसे छीन लिए जाते थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी

दिनांक 19.03.2025 को थाना बक्शा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गढासैनी पुल के पास रात्रि 11:20 बजे इस गिरोह के सभी 07 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ₹11,000 नकद, 03 लोहे की सीकड़, 01 नायलॉन की रस्सी, 03 चश्मे और एक तमंचा .315 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची

  1. जितेंद्र प्रसाद यादव (ग्राम धरौली, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़)
  2. राजन यादव (ग्राम अलहदिया, थाना तेजीबाजार, जौनपुर)
  3. कुलदीप गौतम (ग्राम उमरछा, थाना बक्शा, जौनपुर)
  4. राकेश कुमार गौतम (ग्राम उटरूखुर्द, थाना बक्शा, जौनपुर)
  5. सुनील प्रजापति (ग्राम उटरूखुर्द, थाना बक्शा, जौनपुर)
  6. विजय पाल उर्फ नाटे पाल (ग्राम मोहवतिया, थाना तेजीबाजार, जौनपुर)
  7. विशाल गौतम उर्फ टोनू (ग्राम ककोहिया, थाना सिकरारा, जौनपुर)

अपराधिक इतिहास

गिरोह के सरगना जितेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ पहले से ही 06 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, ठगी, मारपीट और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। वहीं, राजन यादव, कुलदीप गौतम, सुनील प्रजापति और विशाल यादव पर भी पहले से कई मामले दर्ज हैं।

इन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्तों पर धारा 318(4), 351(2), 352, 127(2), 308(5), 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान भेज दिया गया है।

Aawaz News