Home जौनपुर Jaunpur News एसिड से झुलसे युवक अभिषेक मोदनवाल की इलाज के दौरान...

Jaunpur News एसिड से झुलसे युवक अभिषेक मोदनवाल की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

0
एसिड से झुलसे युवक अभिषेक मोदनवाल की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

आवाज़ न्यूज़, मडियाहूं (जौनपुर)।
जौनपुर जनपद के मडियाहूं क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एसिड से झुलसे युवक अभिषेक मोदनवाल की शनिवार सुबह बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। अभिषेक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर के महतवाना मोहल्ला निवासी अभिषेक मोदनवाल, सर्राफा व्यवसायी विष्णु सेठ और उनके मित्र प्रथम जायसवाल के साथ शुक्रवार दोपहर एक ही बाइक से जौनपुर से मडियाहूं की ओर जा रहे थे। रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान बाइक की डिक्की में रखा एसिड उनके ऊपर गिर गया, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। शनिवार की सुबह अभिषेक मोदनवाल ने दम तोड़ दिया, जबकि विष्णु सेठ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। प्रथम जायसवाल का इलाज भी जारी है।

पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं स्थानीय लोग इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं।

Previous articleJaunpur News आईटीआई एडमिशन 2025: जौनपुर के राजकीय एवं निजी आईटीआई संस्थानों में 5 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
Next articleJaunpur News कर्नल सोफिया का अपमान कर मंत्री ने सेना विरोधी नीति दिखाई: अभिषेक