Home जौनपुर Jaunpur News एनएसजी कमांडो रह चुके जौनपुर के मुलकेश यादव का इनकम...

Jaunpur News एनएसजी कमांडो रह चुके जौनपुर के मुलकेश यादव का इनकम टैक्स विभाग में चयन

0

 

जौनपुर। जिले के धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार (गोपालपुर) निवासी मुलकेश यादव का चयन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद पर हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

एनएसजी कमांडो से इनकम टैक्स असिस्टेंट तक का सफर

मुलकेश यादव के पिता बांकेलाल यादव किसान हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा किसान इंटर कॉलेज, इटैली से पूरी की। देश की सुरक्षा में योगदान देते हुए वह राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। अब उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चयनित होकर अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

बधाइयों का तांता

उनकी सफलता पर समाजवादी शिक्षण संस्थान के संस्थापक नितेश यादव, प्रधान जिलेदार, दिपेंद्र, राकेश, रामअजोर, प्रवीण, अत्येंद्र, राहुल, सत्येंद्र समेत कई शुभचिंतकों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Aawaz News