शाहगंज जौनपुर। जौनपुर के शाहगंज में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से हुई 13 लाख से अधिक रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की जिसमें हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के कर्मचारी आकाश दुबे को शनिवार की सुबह शाहगंज रोडवेज से गिरफ्तार किया गया। आकाश एटीएम में कैश लोडिंग का काम करता था। आपको बताते चले कि उसने ही मुख्य आरोपी शशांक सिंह को वॉल्ट खोलने का पासवर्ड बताया था।
ज्ञात हो कि घटना पिछले साल अक्टूबर की है। जब 10 अक्टूबर को एटीएम में 9लाख रूपये लोड किए गए थे। यह 11 अक्टूबर को एटीएम से पैसे नहीं निकलने की शिकायत मिली और अगले दिन शशांक सिंह ने वॉल्ट खोलकर पैसे चुरा लिए। मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि शशांक सिंह कंपनी के एक मृत्यु कर्मचारी शुभम सिंह के दस्तावेज का दुरुपयोग कर रहा था। शुभम की मृत्यु जनवरी में ही हो चुकी थी ।
जिसमें आकाश दुबे को गिरफ्तार किया गया क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में संतोष कुमार शुक्ला अशोक कुमार सिंह अमरनाथ यादव और अमन यादव की टीम ने जौनपुर के हरीपुर निवासी आकाश दुबे को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।