Home जौनपुर Jaunpur News एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत शान्ति शिक्षण...

Jaunpur News एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत शान्ति शिक्षण संस्थान शिशु एवं बालिका विद्यालय इमामपुर में हुआ वृक्षारोपण

0

 

जौनपुर।

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, जौनपुर के निर्देशानुसार “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बुधवार, 9 जुलाई को शान्ति शिक्षण संस्थान शिशु एवं बालिका विद्यालय में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में “अटल वन” की नींव रखकर की गई।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक सुजीत वर्मा एडवोकेट की प्रेरणा और प्राचार्य मनोज यादव के सहयोग से किया गया। इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा पौधे रोपे गए, जिसका उद्देश्य कम स्थान में अधिक हरियाली विकसित करना और पर्यावरण को संरक्षित करना है।

“अटल वन योजना” भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसमें स्थानीय प्रजातियों को बढ़ावा देने और सामुदायिक भागीदारी को प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत लगाए गए नीम के वृक्ष न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगे, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ वायु प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर छेदी लाल वर्मा सभासद एवं वरिष्ठ पत्रकार, व्यवस्थापक रामहित प्रजापति, मोहम्मद मुर्तजा, गुंजा पाण्डेय, नेहा चौरसिया ,नेहा गौतम, रीना गौतम, व अनेक शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और वृक्षारोपण को नियमित अभियान के रूप में जारी रखने का आह्वान किया।

Previous articleJaunpur News जब मंत्री जी ने कहा बदलापुर बदल रहा है..