जौनपुर, मछलीशहर: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में एकतरफा प्रेम प्रसंग से परेशान किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आरोपी युवक करता था लगातार परेशान
मृतका की मां ललिता देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी आशु को स्कूल आते-जाते समय आरोपी सौरभ यादव लगातार परेशान करता था। लोकलाज के कारण परिजनों ने पहले पुलिस से शिकायत नहीं की। इसके बाद, आरोपी सौरभ यादव ने दो मोबाइल नंबरों से कॉल कर किशोरी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी ने उठाया कदम
रविवार को आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि आरोपी सौरभ यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
(Aawaz News के लिए रिपोर्ट)