Home जौनपुर Jaunpur News उपजिलाधिकारी ने आबकारी इंस्पेक्टर के साथ शराब की दुकान पर...

Jaunpur News उपजिलाधिकारी ने आबकारी इंस्पेक्टर के साथ शराब की दुकान पर की छापेमारी

0

 

उपजिलाधिकारी ने आबकारी इंस्पेक्टर के साथ शराब की दुकान पर की छापेमारी

शंभूगंज में सरकारी दुकान के बाहर अवैध शराब बेचते दो युवक गिरफ्तार

आवाज़ न्यूज़ संवाददाता | बक्शा, जौनपुर

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार मई मोड़–लेदुका मार्ग पर स्थित सरकारी शराब की दुकान पर शुक्रवार शाम उपजिलाधिकारी संतवीर सिंह ने आबकारी इंस्पेक्टर अब्दुल कैस और थानाध्यक्ष बक्शा विक्रम लक्ष्मण सिंह के साथ छापेमारी की। अधिकारियों के अचानक पहुंचते ही खरीददारों और विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।

इसी दौरान शंभूगंज बाजार में सरकारी दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे दो युवकों — राहुल यादव और नीरज यादव (सिकरारा निवासी) को 32 शीशियों के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकान में देशी और अंग्रेजी शराब के स्टॉक, रेट लिस्ट और ओवर रेटिंग की जांच की। एसडीएम ने ओवर रेटिंग और अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की अवैध बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की। इस दौरान पुलिस टीम में दिवान अमित सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर जौनपुर में बैठक संपन्न
Next articleJaunpur News तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी: पुड़िया खोलते ही उड़ गए महिला के सोने के जेवर