Home जौनपुर Jaunpur News: इंटर की छात्रा से छेड़खानी और मारपीट के मामले में...

Jaunpur News: इंटर की छात्रा से छेड़खानी और मारपीट के मामले में चार पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

0

 

जौनपुर, 6 अप्रैल 2025 — जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में इंटर की छात्रा से छेड़खानी और परिजनों के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

एक वर्ष से कर रहा था परेशान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव का ही एक युवक पिछले एक साल से छात्रा को रास्ते में रोककर छेड़खानी कर रहा था। आरोप है कि वह छात्रा की साइकिल के आगे बाइक लगाकर जबरन सेल्फी लेता और उन्हें सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाता था। इस डर और तनाव की वजह से छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया।

शिकायत पर भड़के आरोपी के परिजन

शनिवार को जब छात्रा के परिजन युवक के घर शिकायत लेकर पहुंचे, तो वहां गाली-गलौज और मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष ने घटना की जानकारी जलालपुर थाना को दी। थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर चार नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है, जिसमें से एक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि पीड़िता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

Aawaz News