
शाहगंज, अंबेडकर नगर। नगर के प्रतिष्ठित आदर्श शांति शिक्षण संस्थान (भादी) अंबेडकर नगर और आदर्श किड्स प्ले स्कूल (ठकठौलिया, शाहगंज) में अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट यस. के. वर्मा (हाई कोर्ट) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालयों की सराहना की और विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा और सर्वांगीण विकास पर जोर
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि संस्थान पिछले 25 वर्षों से बच्चों के समग्र विकास के लिए कार्यरत है, जहां शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है।
प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को शील्ड, मेडल और अंक पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” का खिताब चंचल को प्रदान किया गया।
- कक्षा 6 के छात्र अयान को अधिकतम उपस्थिति पुरस्कार से नवाजा गया।
- प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता ने उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक बृजेश मिश्रा, आलोक शर्मा, लोकेश कुमार, अनाया, संध्या, ममता श्रीवास्तव, उषा, रेखा, रामजतन, अनुराधा सोनी सहित अन्य शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित रहे।