
आवाज़ न्यूज़ | चन्दवक (जौनपुर)।
बुधवार देर शाम आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। चन्दवक क्षेत्र के कनौरा गांव के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित डंपर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब रात 8 बजे आजमगढ़ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर दो बाइकों से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र निवासी नंदलाल पुत्र रामनारायण राम की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी बाइक पर सवार नीरज और शैलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल सीएचसी लालगंज भेजा गया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सड़क जाम और पुलिस-ग्रामीणों में नोकझोंक
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आजमगढ़-वाराणसी मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को कब्जे में ले लिया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर आवागमन बहाल कराया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
पुलिस की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि डंपर को थाने लाकर खड़ा किया गया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।