Home जौनपुर Jaunpur News आईजी वाराणसी मोहित गुप्ता ने जौनपुर पुलिस लाइन का किया...

Jaunpur News आईजी वाराणसी मोहित गुप्ता ने जौनपुर पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, परेड की ली सलामी

0

 

जौनपुर, 21 मार्च 2025: पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वाराणसी परिक्षेत्र श्री मोहित गुप्ता ने आज जौनपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बनाए रखने के लिए दौड़ करवाई और अनुशासन व एकरूपता के लिए ड्रिल अभ्यास भी कराया।

पुलिस लाइन में किया विस्तृत निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान आईजी मोहित गुप्ता ने पुलिस लाइन परिसर, पुलिस मेस, पुलिस कैंटिन, पुलिस बैरक, पुलिस लाइन चिकित्सालय, यातायात कार्यालय, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, गणना कार्यालय, अंगूठा छाप कार्यालय, आदेश कक्ष, स्टोर कार्यालय, गार्द रूम, एमटी शाखा और डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने इन सभी स्थानों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अधिकारियों की मौजूदगी

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) जौनपुर डॉ. कैस्तुभ, एसपी नगर आयुष श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Aawaz News