Home जौनपुर Jaunpur News असलहा डांस वीडियो पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Jaunpur News असलहा डांस वीडियो पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

0
असलहा डांस वीडियो पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

जौनपुर के शकुंतला सेंट्रल एकेडमी परिसर में असलहा लहराते हुए युवकों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया है। वायरल वीडियो में युवक खुलेआम हथियारों के साथ नाचते नजर आ रहे थे, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया12

पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर थाना लाइनबाजार में मु.अ.सं. 186/25, धारा 30 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार है:

  • सूरज कुमार बिंद (24 वर्ष), पुत्र सुरेश बिंद, निवासी राजगढ़, थाना मछलीशहर

  • अबु वैस (20 वर्ष), पुत्र शमशुद्दीन, निवासी बाबूपुर, थाना बक्शा

  • आशीष बिंद (22 वर्ष), पुत्र वीरेंद्र बहादुर, निवासी थाना सिकरारा

पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जा रहे ऐसे कृत्यों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है2

Previous article‘तुर्किए के ड्रोन्स का हश्र दुनिया ने देखा’, DGMO ब्रीफिंग में एयर मार्शल का करारा जवाब