Home जौनपुर Jaunpur news अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति की...

Jaunpur news अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

0

 

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय, जौनपुर की रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में चिकित्सालय की सुविधाओं के विस्तार और रोगियों की सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

बैठक में स्वीकृत प्रमुख प्रस्ताव

  1. डिजिटल एक्स-रे यूनिट के सुचारू संचालन के लिए यूपीएस और बैटरी की खरीद।
  2. इमरजेंसी वार्ड एवं खिड़कियों पर एल्यूमिनियम दरवाजे (मच्छर जाली सहित) लगाने का निर्णय।
  3. विद्युत सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश।
  4. फायर सिलेंडर की रिफिलिंग सुनिश्चित करने का आदेश।
  5. ब्लड सेपरेशन यूनिट के लिए 1.5 टन का स्प्लिट एयर कंडीशनर विद स्टेबलाइजर की खरीद।
  6. रेडियोलॉजी विभाग में मैन्युअल एक्स-रे लेड लगाने की मंजूरी।
  7. वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए 150 कंबलों की खरीद को स्वीकृति।

रोगियों को सर्वोत्तम सुविधा देने का निर्देश

बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय अंबष्ट, सीएमएस सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Aawaz News