Home जौनपुर Jaunpur News अबकी बार 20000 पार के नारे के साथ शुरू हुआ...

Jaunpur News अबकी बार 20000 पार के नारे के साथ शुरू हुआ कृष्णान्जलि परिवार का मधुमेह जागरूकता अभियान

0

 

आदित्य टाइम्स संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर 

आज कृष्णा हार्ट केयर मैटरनिटी एवं ट्रॉमा सेंटर के सभागार में इसी अभियान के सफलता हेतु तैयारी बैठक में विस्तार से इस विषय पर चर्चा हुई जिसमें आम सहमति से यह तय किया गया कि 1 जनवरी 2025 को कृष्णान्जलि परिवार, यू.पी.एम.एस.आर.ए और जेपीएमसी अपने सभी साथियों के साथ मिलकर साल के प्रथम दिन पूरे जिले में मधुमेह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाएंगे और पूरे जिले भर के बीस हजार से ज्यादा लोगों का मधुमेह परीक्षण करके एक रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेंगे। इस तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. हरेंद्र देव सिंह जी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से कृष्णान्जलि परिवार द्वारा अनवरत चलाए जा रहे इस अभियान को आप सभी के प्रयास से इस वर्ष भी हम नया आयाम देने का प्रयास करेंगे और अपने लक्ष्य 20000 लोगों का मधुमेह परीक्षण करके एक नया कीर्तिमान स्थापित अवश्य करेंगे। 

तैयारी बैठक के तुरंत बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन* किया गया इस विरोध प्रदर्शन में डॉ. हरेंद्र देव सिंह, डॉ. मधु शारदा, डॉ. रोबिन सिंह, जेपीएमसी के अध्यक्ष देवेश गुप्ता महामंत्री दिनेश श्रीवास्तव, मधुकर यू.पी.एम.एस.आर.ए. के राजेश रावत, बलवंत सिंह, अभिषेक सिंह, कृष्णा हार्ट केयर मैटरनिटी एवं ट्रामा सेंटर के मैनेजर गगनेंद्र सिंह के अलावा अतुल पाठक, ओम प्रकाश मौर्य, गौरव गुप्ता, विशाल साहू, सहित तमाम जागरूक सदस्य सम्मिलित हुए।

Previous articleभारत पाकिस्तान के साथ चाहता है अच्छे सम्बन्ध लेकिन…, एस जयशंकर ने लोकसभा में कहा ये कुछ
Next articleJaunpur News 17 दिसम्बर को होगा मतदान: एडीएम