Home जौनपुर Jaunpur News अप्रशिक्षित चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने...

Jaunpur News अप्रशिक्षित चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

0

 

रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़, जौनपुर

जौनपुर। बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज दो सौ मीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर स्थित एक निजी अस्पताल में अप्रशिक्षित चिकित्सक की लापरवाही से एक प्रसूता महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ।

जानकारी के अनुसार, सरोखनपुर वार्ड नंबर 9 निवासी पिंटू दलित अपनी गर्भवती पत्नी सुषमा (28 वर्ष) को बीती रात प्रसव पीड़ा के कारण सुमन पाली हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। वहां चिकित्सक ने ऑपरेशन कर प्रसव कराया। बच्चे के जन्म के बाद ही महिला की हालत बिगड़ने लगी।

परिजनों के अनुसार, अस्पताल कर्मियों ने स्थिति गंभीर होने पर उन्हें महिला को जौनपुर रेफर करने की सलाह दी। जौनपुर पहुंचने पर चिकित्सकों ने भर्ती से मना कर दिया, जिसके बाद परिजन सुषमा को वाराणसी लेकर गए, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव को लेकर दोबारा बदलापुर अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने अस्पताल संचालक पर लापरवाही और गलत इलाज के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख अस्पताल कर्मी मौके से फरार हो गए।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। काफी समझौते और बातचीत के बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।

स्थानीय लोगों ने घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Previous articleJaunpur News सीमेंटेड बेंच टूटने से अधेड़ की दर्दनाक मौत, मंदिर परिसर में मचा हड़कंप
Next articleJaunpur News शाहगंज में बिजली विभाग का सघन चेकिंग अभियान, 18 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए