Home जौनपुर Jaunpur News अपाची सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, ट्रेलर से...

Jaunpur News अपाची सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, ट्रेलर से टकराने से मौत

0

 

चंदवक: 

चंदवक (आजमगढ़)। वाराणसी-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर बरमलपुर गांव के सामने अपाची बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बीए के छात्र 20 वर्षीय सन्नी सोनकर (पुत्र संजय सोनकर, निवासी चंदवक कोटिया) को पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह असंतुलित होकर आजमगढ़ की ओर से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे वाराणसी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई

वाराणसी से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, सन्नी किसी काम से वाराणसी गया था और वापस लौटते समय बरमलपुर गांव के पास गोमती नदी पुल से उतरते ही यह दर्दनाक हादसा हुआ। टक्कर के बाद वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्वजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद स्वजन उसे सीएचसी चोलापुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

हादसे के बाद फरार हुए वाहन चालक

घटना के बाद कार और ट्रेलर के चालक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी

परिजनों में मचा कोहराम

सन्नी की अचानक मौत से परिवार में मातम पसर गया। जवान बेटे को खोने के गम में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार वाहन चालकों की तलाश जारी है

Aawaz News