Home जौनपुर Jaunpur News अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल बोलीं — समाज की...

Jaunpur News अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल बोलीं — समाज की खुशहाली के लिए जरूरी है जाति जनगणना”

0

 ओबीसी मंत्रालय गठन की भी उठाई मांग

आवाज़ न्यूज़ | मड़ियाहूँ (जौनपुर)

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि समाज की खुशहाली और न्यायपूर्ण विकास के लिए जाति जनगणना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अपना दल स्थापना काल से ही इस मुद्दे को उठाता रहा है, क्योंकि वर्तमान व्यवस्था में जाति एक सामाजिक सच्चाई है।

शुक्रवार को नगर के श्री रामलीला मैदान में आयोजित डॉ. सोनेलाल पटेल जी के 16वें परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा —

> “अब समय आ गया है कि जाति जनगणना कराकर हर वर्ग को उसके वास्तविक आंकड़े बताए जाएं ताकि दबे-कुचले वर्गों को उनका हक और वास्तविक लाभ मिल सके।”

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति जनगणना की मांग को स्वीकार करते हुए इस दिशा में कदम बढ़ाने की घोषणा की है।

केंद्रीय मंत्री ने साथ ही ओबीसी मंत्रालय के गठन की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति मंत्रालय कार्यरत हैं, उसी प्रकार पिछड़ा वर्ग मंत्रालय भी बनाया जाना चाहिए ताकि सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

अनुप्रिया पटेल ने अपने पिता और अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी” का नारा दिया था और पार्टी आज भी उसी सिद्धांत पर चल रही है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर पार्टी की विचारधारा फैलाएं और आलोचनाओं या साजिशों से न डरें।

> “हमेशा ईमानदार और मजबूत लोगों के खिलाफ ही साजिशें होती हैं, इसलिए हमें अपने संकल्प पर अडिग रहना होगा।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आर.पी. गौतम ने की तथा संचालन डॉ. के.के. पटेल ने किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, पूर्व विधायक डॉ. लीना तिवारी, माता बदल तिवारी, पूर्व सांसद नागेंद्र प्रसाद, विधायक डॉ. आर.के. पटेल और जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous articleJaunpur News टैम्पो पलटने से महिला की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल गांव में मचा कोहराम
Next articleJaunpur News सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर जौनपुर में बैठक संपन्न