
बदलापुर / जौनपुर
नगर पंचायत बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में आयोजित बदलापुर महोत्सव के प्रथम दिन सांस्कृतिक संध्या का नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि बदलापुर महोत्सव अनूठा संगम है। यहां विभिन्न लोक कलाओं व सामाजिक कार्यों, दो धर्मों का एक साथ विवाह आदि अपने आप में बेमिसाल है। वह सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यहां का महोत्सव हर बड़ा होता है। जिसके लिए विधायक रमेश चंद्र मिश्र की जितनी सराहना की जाय वह कम है।
इस अवसर पर एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, डीएम डा. दिनेश चंद्र, नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह, अमित मिश्र, वैभव सिंह, योगेश पांडेय, शनी शुक्ल, जय सिंह, सुशील निगम खपडू, प्रमोद मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने किया। स्वागत व आभार विधायक रमेश मिश्रा ने किया।














