Aawaz News | जौनपुर।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के शिक्षकों ने रविवार को धर्मापुर ब्लॉक में भव्य समारोह का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में धर्मापुर ब्लॉक इकाई का गठन आम सहमति से किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र राय रहे। उन्होंने डॉ. राम आशीष सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व सांसद यादव ने कहा कि चाहे लखनऊ हो या दिल्ली, वह इस आंदोलन में पूरी ताकत से साथ खड़े रहेंगे।
निजीकरण पर तीखा हमला
पूर्व मंडल उपाध्यक्ष रमेश चंद यादव और जिला संयोजक चंदन सिंह ने निजीकरण को निम्न और मध्यम वर्ग के लिए घातक बताते हुए कहा कि इससे बेरोजगारी और महंगाई में भारी वृद्धि होगी। उन्होंने आम जनमानस से इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
नवगठित ब्लॉक इकाई में मनोनीत पदाधिकारी
समारोह में अटेवा धर्मापुर ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा की गई:
- श्याम बहादुर यादव – ब्लॉक कैडर प्रभारी
- अखिलेश यादव – संरक्षक
- अशोक यादव – वरिष्ठ उपाध्यक्ष
- विभांशु पाण्डेय, मोहम्मद अर्शी, प्रमोद कुमार, अभिनव चित्रांशु, विष्णु साहू, शुभम राय – उपाध्यक्ष
- अमित कुमार सिंह, विक्रांत सिंह सोलंकी – ब्लॉक कोऑर्डिनेटर
- सुधीर कुमार, शान्ति प्रताप सिंह, आनन्द कुमार – संगठन मंत्री
- सूरज गुप्त, अमित, अजय यादव – प्रवक्ता
- अमित कुमार, दिनेश यादव, रंगनाथ दुबे – सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी
- अजय कुमार, राजेन्द्र नागर – कार्यकारिणी सदस्य
सम्मान और सहभागिता
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रो. मनीष प्रताप सिंह, प्रो. श्याम सुंदर उपाध्याय, प्रो. कर्मचंद यादव ,आनन्द स्वरूप यादव सहित अनेक ब्लॉकों और विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चंद्र यादव ने की और संचालन जिला कोषाध्यक्ष नंद लाल पुष्पक ने किया।