बदलापुर, जौनपुर: बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से बकरी और करीब 35 मुर्गियों की झुलसकर मौत हो गई। इस भीषण आग में तीन रिहायशी छप्पर और हजारों रुपए का घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया।
आग से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
जानकारी के अनुसार, पप्पू बेनबंशी के घर के छप्पर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घर में फंसे थे महिला और बच्चे
आग की लपटों के कारण घर में एक महिला और दो बच्चे फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन आग में बकरी और दो दर्जन से अधिक मुर्गा-मुर्गियां जलकर मर गईं।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को बड़ा नुकसान
इस हादसे में तीन छप्पर, चारपाई, बिस्तर, भूसा और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया। पहले से आर्थिक संकट झेल रहे पप्पू बेनबंशी के लिए यह हादसा बहुत बड़ी मुसीबत बन गया है।
प्रशासन से मदद की गुहार
ग्रामीणों ने प्रशासन से आग पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है ताकि वे अपना जीवन दोबारा शुरू कर सकें।
(नवीनतम अपडेट और समाचारों के लिए जुड़े रहें Aavaj News से।)