
📍 सदर, जौनपुर | संवाददाता – सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ (Aawaz News)
जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने गौराबादशाहपुर क्षेत्र की अत्यधिक शिकायतों पर नाराजगी जताई और वहां के थानाध्यक्ष (एसओ) पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा कि “शिकायतों का निस्तारण न होने के कारण ही वहां से बार-बार समस्याएं सामने आ रही हैं।”
प्रमुख शिकायतें और दिए गए निर्देश:
🔹 ग्राम डमरुआ (करियादोस्त) से कृष्ण मुरारी मिश्र एडवोकेट ने चकमार्ग पर मनरेगा के तहत मिट्टी डालकर खड़ंजा लगवाने की मांग की। जिलाधिकारी ने बीडीओ सिकरारा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
🔹 मौजा हमजापुर के महेन्दर पुत्र स्व. सीताराम ने दावा 24 की पैमाइश को लेकर शिकायत की, जिस पर एसडीएम सदर को शीघ्र पैमाइश कराने का निर्देश दिया गया।
🔹 गांव तरसंड, सरेमू (गौराबादशाहपुर) के रामजीत पुत्र छब्बी ने आरोप लगाया कि लेखपाल और राजस्व निरीक्षक द्वारा लगाए गए सीमांकन पत्थर को उखाड़ फेंका गया। इसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम, एसएचओ और राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच व निस्तारण का आदेश दिया।
🔹 मोहल्ला गिरि बस्ती, मोहल्ला दरीबा (जफराबाद) निवासी विनय कुमार सिंह ने विद्युत तार 500 मीटर दूर खिंचवाने की मांग की। वहीं उम्मे रहिला, अध्यक्ष नगर पंचायत जफराबाद ने क्षेत्र में खुले और जर्जर विद्युत तारों की शिकायत की। जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को मौके पर निरीक्षण कर त्वरित समाधान का निर्देश दिया।
जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों को चेतावनी:
जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि वे छोटी-छोटी शिकायतों का तत्काल समाधान करें और किसी भी नागरिक को बेवजह परेशान न करें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि:
> “जन शिकायतों का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।”
🔖 आवाज़ न्यूज़ से जुड़े रहें जौनपुर की हर अपडेट के लिए।
👉 www.aavaj.com | 📲 WhatsApp Channel: यहाँ क्लिक करें