Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: पहली बारिश में धंसी रोडवेज बस अड्डे की इंटरलॉकिंग,...

Jaunpur News जौनपुर: पहली बारिश में धंसी रोडवेज बस अड्डे की इंटरलॉकिंग, टूटी बाउंड्रीवाल | घटिया निर्माण से बेनकाब हुई हकीकत

0

 

जौनपुर (बदलापुर): कस्बे के सरोखनपुर स्थित नवनिर्मित रोडवेज बस अड्डा पहली ही बारिश में घटिया निर्माण की पोल खोलते हुए जर्जर हालत में पहुंच गया। गुरुवार रात हुई मूसलाधार बारिश से बस अड्डे की इंटरलॉकिंग फर्श धंस गई और परिसर के बीच बने तालाब की चारदीवारी का बड़ा हिस्सा टूटकर लटक गया।

5.54 करोड़ की लागत से बना, 7 महीने में उजड़ने लगा बस अड्डा

यह बस अड्डा 8 दिसंबर 2024 को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 5 करोड़ 54 लाख 60 हजार रुपये की लागत से लोकार्पित किया था। लेकिन उद्घाटन के सिर्फ सात महीने बाद ही यह ढांचा खराब हालत में पहुंच गया है। खास बात यह है कि अब तक यहां से बसों का नियमित संचालन शुरू नहीं हो सका है, लेकिन बरसात ने निर्माण की सच्चाई उजागर कर दी।

दीवारें टूटीं, फर्श धंसी, हादसे का खतरा

स्थानीय लोगों के अनुसार—

परिसर में लगे एक दर्जन पंखे, जाली और सबमर्सिबल पंप की फर्श भी धंस गई है।

दक्षिण और पूर्व दिशा की पूरी दीवार टूटकर असंतुलित हो चुकी है।

चहारदीवारी के किनारे-किनारे कई जगह धंसान स्पष्ट दिख रहा है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है।

स्थानीयों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार को दर्शाती है। लोगों का कहना है कि यदि बस चालक सावधानी नहीं बरतें, तो कभी भी वाहन धंसने की संभावना है।

Previous articleजम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन सिंदूर के बाद छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों के साथ पहला रक्षाबंधन मनाया
Next articleJaunpur News 49 बच्चों के बने यूडीआईडी कार्ड, चिकित्सकों और विशेष शिक्षकों की रही अहम भूमिका