Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: तेज रफ्तार वैगनआर कार ने मारी टक्कर, सड़क हादसे...

Jaunpur News जौनपुर: तेज रफ्तार वैगनआर कार ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

0

 

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्खन सराय गांव के समीप बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार वैगनआर कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 वर्षीय आशिक पुत्र रमापति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय कन्हैया पुत्र विपत बिंद गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना का विवरण

बडौना गांव निवासी आशिक और कन्हैया बुधवार सुबह रिश्तेदारी से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। जैसे ही वे जौनपुर मुख्य मार्ग स्थित अक्खन सराय गांव के पास पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित तेज रफ्तार वैगनआर कार ने बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आशिक को मृत घोषित कर दिया

वहीं, कन्हैया की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस कार्रवाई और परिजनों में मातम

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया

सड़क दुर्घटना से जुड़ी अहम बातें:

हादसा अक्खन सराय गांव के समीप हुआ
तेज रफ्तार वैगनआर कार ने बाइक को मारी टक्कर
एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

**शाह

Google search engine
Previous articleJaunpur News वरिष्ठ समाजसेवी श्री धर्मराज यादव जी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
Next articleJaunpur News जौनपुर: 19 साल पुराने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास, 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड