Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: चोरी की ऑटो रिक्शा और नकदी के साथ आरोपी...

Jaunpur News जौनपुर: चोरी की ऑटो रिक्शा और नकदी के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

0

 

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खटहरा निवासी सूरज सरोज पुत्र नन्हकू सरोज को चोरी की ऑटो रिक्शा और 3,000 रुपये नकद के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। सोमवार देर रात उपनिरीक्षक श्रीराम सिंह के नेतृत्व में खड़हर डगरा रेलवे फाटक के पास से आरोपी को पकड़ा गया।

पूछताछ में कबूली कई चोरियां

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सूरज सरोज ने कबूल किया कि वह चोरी का सामान बेचकर अपने मुकदमे लड़ने और खर्च निकालने का काम करता है। हाल ही में गंगौली यादव बस्ती से चार बकरियां चोरी हुई थीं, जिन्हें आरोपी ने बनारस मंडी में 8,000 रुपये में बेच दिया

पुलिस ने भेजा जेल

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया

गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल विनोद यादव, विपिन कुमार जायसवाल, रणजीत यादव और कृष्णा दत्त शुक्ला शामिल रहे .

Previous articleकुणाल कामरा की अतिरिक्त समय की मांग खारिज, मुंबई पुलिस जारी करेगी दूसरा समन..
Next articleमुंबई: मराठी बोलने से इनकार करने पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने डी-मार्ट कर्मचारी से मारपीट की..