राज्य सूचना आयुक्त ने दलित बस्ती में जरूरतमंदो को वितरित किया कंबल
दलितों के घर भोजन कर भावुक हो उठे राज्य सूचना आयुक्त
Aawaz news
खेतासराय, जौनपुर। राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह “वत्स” ने जौनपुर स्थित डाक बंगले में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आरटीआई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का सशक्त माध्यम है। यदि कोई अधिकारी मांगी गई सूचनाएं देने में टाल -मटोल करता है या समुचित सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराता है तो निश्चित तौर पर कहीं न कहीं कोई गड़बड़ी होती है। ऐसे में राज्य सूचना आयोग में अपील करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री वत्स ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के पावन पर्व के वैश्विक स्तर पर पड़ने वाले प्रभाव के सवाल पर कहा कि महाकुंभ का प्रभाव वैश्विक मानस पटल पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महाकुंभ को सरकार के सार्थक प्रयास से विश्व स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने महाकुंभ को सामाजिक आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संगम बताया।
इससे पूर्व राज्य सूचना आयुक्त रविवार को मड़ियाहूं तहसील स्थित अटरिया गांव निवासी संजय सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुचें। इसके उपरांत ग्राम मीरपुर बेलवा बाजार, शीतलगंज स्थित अनूप सिंह गोलू के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। राज्य सूचना आयुक्त के द्वारा दलित बस्ती में जाकर गरीब, आसहाय एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ईश्वर की सेवा है। असहाय ,शोषित, जरूरतमंद और लाचार व्यक्ति इस धरती पर ईश्वर के दूसरे रूप हैं। उन्होंने समाज के समृद्धशाली लोगों से ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। दलित बस्ती में रहने वाली सीता के बने हाथों का खाना खाकर राज्य सूचना आयुक्त भावुक हो उठे। बताया कि गरीबों के निस्वार्थ और निश्छल प्रेम में ईश्वर बसते हैं।
राज्य सूचना आयुक्त ने इस दौरान समाज के कमजोर वर्ग की मदद के लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी भारतीय जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज की संयुक्त जिम्मेदारी है कि हम हर व्यक्ति को सम्मान का दर्जा दे और अवसर प्रदान करें, ताकि वे अपने जीवन को बेहतर बना सकें।
इसके उपरान्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगत नारायण दुबे के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य भारत यदुवंशी, सोनू सिंह, चंदन सिंह गोलू, आसिफ, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. शैलेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनीश, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।