Aawaz News
शाहगंज
खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमामपुर बाजार में आज युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एडवोकेट के मांग पर सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने इमामपुर बाजार छेदीलाल वर्मा के आवास पर 70 वर्षीय पुरुष एवं महिला के लिए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आयुष्मान कार्ड का कैंप लगवाया। कैंप लगने के उपरांत सैकड़ो लोग उपस्थित होकर आज अपना आयुष्मान कार्ड बनाएं इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड अधिकारी रविंद्र यादव ने सभी लोगों का बारी-बारी से कार्ड बनाएं।इस अवसर पर हाजी इसरार, जुम्मन, राधेश्याम विश्वकर्मा, परमानंद सिंह, राम आसरे अग्रहरि, उदय राज यादव, भरत सोनी, कुलफत गौतम, पारस नाथ पाल, छेदी लाल वर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। अंत में युवा समाज सुजीत वर्मा ने सीएमओ को हृदय से धन्यवाद अर्पित किया।