Aawaz news
जलालपुर — नेशनल हाईवे पर मिश्रा रेस्टोरेंट के पास स्थित एक छप्पर में चल रही नास्ते व मिठाई की दुकान में आग लग गई। धीरे धीरे आग विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतना तीब्र था कि गरम होकर गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया । लेकिन किसी के हताहत कि सूचना नहीं है । दुकान मालिक बालचंद बाईक निकालते समय थोड़ा जल गये । जिनका उपचार एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ। दुकान मालिक बालचंद ने बताया कि टीवी,फ्रीज, साईकिल, बर्तन सहित दुकान में रखे कागजात राशनकार्ड बैंक पासबुक, आधार कार्ड के अलावा लगभग पांच हजार रुपए जलकर खाक हो गए। आग जबतक बुझाई जाती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच कर आग बुझाने में काफी मदद की ।