Home जौनपुर Jaunpur Newsजौनपुर महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

Jaunpur Newsजौनपुर महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

0

 

जौनपुर: आगामी जौनपुर महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन में बैठक आयोजित की गई। मंत्री ने जानकारी दी कि जौनपुर महोत्सव का आयोजन 17, 18 और 19 मार्च 2025 को प्रस्तावित है।

तीन दिवसीय महोत्सव में होंगे विविध कार्यक्रम

बैठक में रोजगार मेला, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक विवाह आयोजन और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश

मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग से जुड़ी तैयारियां समय से पूरी कर लें, ताकि महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।

बैठक में शामिल अधिकारी

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, पर्यटन सूचना अधिकारी मीनाक्षी यादव, समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

#JaunpurMahotsav #UPTourism #CulturalFest

Aawaz News