Home जौनपुर Jaunpur New प्रशांत सिंह का रगबी टीम मे चयन होने पर =====...

Jaunpur New प्रशांत सिंह का रगबी टीम मे चयन होने पर ===== नगर पंचायत अध्यक्ष बदलापुर सीमा सिंह क़े प्रतिनिधि वैभव सिंह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

43
0

 

बदलापुर/ जौनपुर

 बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत  महराजगंज के ग्राम फत्तुपुर गांव निवासी  अरविन्द प्रताप सिंह जी के होनहार सुपुत्र प्रशांत सिंह “शिवा” का भारतीय रग्बी टीम में चयन होने के उपरांत नगर पंचायत बदलापुर के इंदिरा चौक पर अपने साथियों सँग पहुंचकर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत करते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना ब्यक्त किया। साथ ही मां विंध्यवासिनी जी का स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए  कार्य मे प्रगति की उम्मीद जताई गईं l स्वागत करने वालों में उत्तम सिंह, पुनीत सिंह, सोनू सिंह, प्रदीप भोजवाल, पंकज सिंह, पवन उपाध्याय, अवनीश सिंह, सत्यम मौर्य, हैप्पी आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleबूंदी में पानी भरी खदान में मां-बेटी के शव मिलने से सनसनी, मां की गोद में लिपटी थी 14 माह की मासूम