अविभावक और विद्यालय परिवार ने स्वर्णिम भविष्य की कामना ब्यक्त की /
बदलापुर / जौनपुर
नगर पंचायत स्थित बदलापुर सेंट जेवियर्स स्कूल क़े होनहारो ने सी बी एस सी बोर्ड की हाई स्कूल एंव इंटर मीडियट के घोषित परीक्षा मे शानदार ढंग से परचम लहराया है।जैसे ही इसकी जानकारी विद्यालय परिवार व् क्षेत्र वासियो क़ो हुई तो उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं क़ो मुँह मीठा कराते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना ब्यक्त की। ज्ञातब्य हो सेंट जेवियर्स स्कूल जनपद का एक ऐसा स्कूल हैं जिसको संजोने मे संस्था निदेशक थामस जोसफ, ऐकेडिमिक डायरेक्टर वलसम्मा वर्की, प्रिन्सीपल आर लक्ष्मी प्रसन्ना, उप प्रिन्सीपल संजय यादव, एंव शिक्षक नजरुल हसन, डा अलीमुद्दीन, ज्योत्स्ना थामस, ज्वाय थामस सहित अन्य शिक्षकों क़े बेहतर ढंग से पठन पाठन क़े कारण प्रतिवर्ष स्कूल का परीक्षा परिणाम बेजोड़ रहता हैं। क्षेत्र वासियो का कहना हैं की जिस उद्देश्य क़े साथ सेंट जेवियर्स स्कूल बदलापुर की स्थापना निदेशक थाम्स जोसफ एंव ऐकेडिमिक डायरेक्टर वलसम्मा वर्की ने की थी, निश्चित तौर पर यह स्कूल बदलापुर क़े लिए वरदान साबित हो रहा हैं। सबसे बड़ी विशेषता शिक्षिको की कठिन मेहनत, प्रबंधकीय ब्यवस्था क़े तहत कुशल अनुशासन, होने क़े कारण आज क़े बच्चे भविष्य क़े भावी कर्णधार हैं विद्यालय अपने दायित्वों का पालन पूरी तरह से कर रहा हैं जिससे प्रति वर्ष छात्र, छात्राएं अनवरत टाप कर रहे हैं l