Home जौनपुर Jaunpur संवेदना-2 अभियान को सफल बनाने हेतु कुलपति से औपचारिक मुलाकात

Jaunpur संवेदना-2 अभियान को सफल बनाने हेतु कुलपति से औपचारिक मुलाकात

0

 

बदलापुर, जौनपुर – संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की प्रमुख एवं निफा उत्तर प्रदेश की संरक्षक डॉ. अंजू सिंह ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. वंदना सिंह से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) के संवेदना-2 अभियान से संबंधित घोषणा पत्र एवं अनुरोध पत्र सौंपते हुए अभियान में सहयोग की अपील की।

संवेदना-2 अभियान: देशभर में 2400 रक्तदान शिविर का लक्ष्य

संवेदना-2 अभियान के तहत शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94वें शहादत दिवस के अवसर पर देशभर और विदेशों में 2400 रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान का उद्देश्य 1,50,000 यूनिट रक्त संग्रह करना है, जिससे जरूरतमंदों की सहायता की जा सके।

छह बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल निफा

यह अभियान छह बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुके निफा के राष्ट्रीय फाउंडर चेयरमैन डॉ. प्रीतपाल सिंह पन्नू द्वारा संचालित किया जा रहा है। इससे पहले, संवेदना-1 अभियान 2021 की शुरुआत राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के प्रेरणादायक वीडियो संदेश के साथ हुई थी, जिसने देशभर में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई थी।

संवेदना-2 अभियान में विश्वविद्यालय की भागीदारी

डॉ. अंजू सिंह ने कुलपति डॉ. वंदना सिंह से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों और संकाय सदस्यों को इस अभियान से जोड़ने का अनुरोध किया, ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दे सकें।

संवेदना-2 अभियान के तहत यह पहल रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

(रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़)

Aawaz News