Home जौनपुर Ghazipur News: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके पक्ष ने दहेज...

Ghazipur News: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके पक्ष ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

0

 

गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के गौरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मनीषा राजभर (24) के रूप में हुई है। मनीषा की शादी 9 दिसंबर 2022 को अजय राजभर से हुई थी, जो मुंबई में वेल्डिंग का काम करता है।

घटना को लेकर मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि मनीषा ने आत्महत्या की

मृतका की भाभी ममता राजभर ने बताया कि उन्हें फोन कर बताया गया कि मनीषा को करंट लग गया है और उसकी हालत गंभीर है। जब वह सैदपुर सीएचसी पहुंचीं, तो देखा कि मनीषा का शव गाड़ी में पड़ा हुआ था और ससुराल वाले अस्पताल के बाहर मिले।

थानाध्यक्ष बागेश विक्रम सिंह ने बताया कि मृतका की भाभी की तहरीर पर पति अजय राजभर, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है

Previous articleAzamgarh News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तरवां में मृतक सनी कुमार के परिवार से की मुलाकात, न्याय की मांग
Next articleGhazipur News: दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान, 118 यात्री बिना टिकट पकड़े गए