Home जौनपुर Ghazipur News: छुट्टियों से लौटते मासूम की सड़क हादसे में मौत, चीख-पुकार...

Ghazipur News: छुट्टियों से लौटते मासूम की सड़क हादसे में मौत, चीख-पुकार से गूंजा अस्पताल

0

 

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश। गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव के पास हुआ, जब मासूम बच्चा बाइक से गिरकर ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।
मृतक की पहचान हर्ष वर्मा, पुत्र सुकेश वर्मा (निवासी रसड़ा, बलिया) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुकेश वर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल उतरांव गांव (गाजीपुर) से बलिया स्थित अपने घर लौट रहे थे। बाइक पर बैठा हर्ष अचानक असंतुलित होकर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया।
परिजन आनन-फानन में घायल बच्चे को लेकर मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर वीरेन्द्र कुमार बरवार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।
Aawaz News