Home जौनपुर Ghazipur news गाजीपुर: फर्जी फाइनेंसर ने गरीब किसान से की ₹26 हजार...

Ghazipur news गाजीपुर: फर्जी फाइनेंसर ने गरीब किसान से की ₹26 हजार की धोखाधड़ी, बाइक जब्ती से बेटी ससुराल में हो रही प्रताड़ना

0

 

गाजीपुर: फर्जी फाइनेंसर ने गरीब किसान से की ₹26 हजार की धोखाधड़ी, बाइक जब्ती से बेटी ससुराल में हो रही प्रताड़ना

गाजीपुर / सैदपुर।

गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदैला गांव में एक गरीब किसान पप्पू राजभर के साथ फर्जी फाइनेंसर द्वारा ₹26,000 की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने सैदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन एफआईआर अभी तक दर्ज नहीं की गई।

पीड़ित पप्पू राजभर ने कुछ महीने पहले अपनी बेटी की शादी में दहेज में फाइनेंस पर बाइक दी थी। जुलाई महीने में कुछ युवक उनके घर पहुंचे और खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए किस्त न भरने पर बाइक जब्त करने की धमकी देने लगे।

बेटी की ससुराल में बदनामी और अपमान से डरकर पप्पू ने पहले दो बार में ₹4,000 दिए। फिर दो बिस्वा खेत गिरवी रखकर ₹23,000 और दे दिए, ताकि बाइक जब्त न हो।

बनारस में बाइक जब्त, तब खुली धोखाधड़ी की पोल

पीड़ित के दामाद जब 2 जून को बाइक लेकर बनारस गए, तो वहां असली फाइनेंस कंपनी ने बाइक जब्त कर ली। यहीं से पप्पू राजभर को इस ठगी की असलियत का पता चला। इस मामले ने गरीब किसान के परिवार को मानसिक और आर्थिक संकट में डाल दिया है।

थाने के चक्कर काट रहा बेटा, नहीं हो रही सुनवाई

पीड़ित के बेटे मोनू राजभर ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से थाने का चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही। परिवार को न्याय की उम्मीद धूमिल होती नजर आ रही है।

बेटी ससुराल में प्रताड़ित, मां ले रही सूद पर पैसे का विचार

पप्पू की पत्नी राधे देवी ने बताया कि बाइक जब्त हो जाने के बाद उनकी बेटी को ससुराल में तानों और प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। बाइक छुड़ाने के लिए वह सूद पर पैसे लेने का सोच रही हैं, लेकिन सूदखोर 10% मासिक ब्याज की मांग कर रहे हैं।

परिवार पहले से ही शादी का कर्ज चुका रहा है और घर में एकमात्र कमाने वाला बेटा मजदूरी करता है।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: ग्रीन वैली स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा ने लगाई पांचवीं मंजिल से छलांग, हालत नाजुक
Next articleGhazipur News गाजीपुर: दिलदारनगर-तारीघाट रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का कार्य शुरू, मरम्मत के चलते सेवाएं प्रभावित