गाजीपुर (रेवतीपुर), शुक्रवार: गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में शुक्रवार को खेत समतल करते समय एक दर्दनाक हादसे में 24 वर्षीय युवक संतोष यादव की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब संतोष पड़ोस के गांव से ट्रैक्टर लेकर अपने खेत में काम कर रहा था और अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
काफी देर तक घर न लौटने पर पिता राम लाचारी यादव जब खेत पहुंचे, तो देखा कि उनका बेटा ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबा हुआ है। गांववालों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिवार में मचा कोहराम
मृतक संतोष यादव चार भाइयों में सबसे छोटा था। पिता राम लाचारी यादव खुद किसान हैं और उनके सभी बेटे खेती में उनका हाथ बंटाते थे। घटना की जानकारी मिलते ही मां बसंती देवी समेत पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में शोक का माहौल है और सन्नाटा पसरा हुआ है।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए
थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।