Home जौनपुर Ghazipur News गाजीपुर के अमौरा गांव में अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़,...

Ghazipur News गाजीपुर के अमौरा गांव में अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़, तहसीलदार ने की छापेमारी

0

 

आवाज़ न्यूज़, गाजीपुर | 14 अप्रैल 2025

गाजीपुर जनपद के सेवराई तहसील क्षेत्र अंतर्गत अमौरा गांव में अवैध मिट्टी खनन का खुलासा हुआ है। तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और कई मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान कुछ चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले, जबकि कुछ ने मिट्टी वहीं गिरा दी।

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में प्रतिदिन लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है। तहसीलदार जब किसी निजी कार्य से अमौरा गांव पहुंचे, तो उन्होंने सड़क पर मिट्टी से लदे ट्रैक्टरों को देख संदेह होने पर उन्हें रोका और पूछताछ की। जांच के दौरान अवैध खनन की पुष्टि हुई।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में रात के समय हजारों ट्रॉलियों मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। लोगों ने प्रशासन और पुलिस विभाग पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।

तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने कहा:

अवैध खनन में संलिप्त सभी वाहनों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। भागे हुए चालकों की पहचान कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Aawaz News