Home जौनपुर Ghazipur News गाजीपुर की बेटी शिखा यादव ने रचा इतिहास, थाईलैंड इंटरनेशनल...

Ghazipur News गाजीपुर की बेटी शिखा यादव ने रचा इतिहास, थाईलैंड इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल

0

 

गाजीपुर की बेटी शिखा यादव ने रचा इतिहास, थाईलैंड इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल

Aawaz News , गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की शान बन चुकी शिखा यादव ने थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट 2025 में रजत पदक (Silver Medal) जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया है। शिखा गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र के फूली आलमगंज गांव की रहने वाली हैं और जिले की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

2016 से ले रही हैं किकबॉक्सिंग की ट्रेनिंग

शिखा यादव ने वर्ष 2016 से कृष्णा फाइट क्लब में किकबॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी। उन्होंने पहले जिला और फिर प्रदेश स्तर पर कई मेडल जीते। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने अपनी सफलता की चमक बिखेरी है।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से कर रही हैं पढ़ाई

शिखा यादव वर्तमान में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बीए की पढ़ाई कर रही हैं। खेल और शिक्षा दोनों में वह बराबर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।

शिखा यादव ने दी इस सफलता का श्रेय

शिखा ने अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय अपने दादा कैप्टन विजय शंकर यादव, शिवधर यादव, श्री कृष्णा यादव, माता-पिता और कोच निजामुद्दीन को दिया है, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया और प्रेरणा दी।

यूपी किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सेरेवालिया ने शिखा की इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की है। साथ ही कोषाध्यक्ष सुशील कौशिक, सहसचिव निलेश कुमार, कैप्टन सुब्बा यादव, पूर्व प्रधान पप्पू यादव सहित पूरे गांववासियों ने शिखा यादव को बधाई दी है।

Aawaz News