Home जौनपुर Ghazipur Newsगाजीपुर में 25 हजार का इनामी ठग पूर्व फौजी गिरफ्तार, जमीन...

Ghazipur Newsगाजीपुर में 25 हजार का इनामी ठग पूर्व फौजी गिरफ्तार, जमीन और मछली व्यापार के नाम पर करता था ठगी

0

 

आवाज़ न्यूज़, गाजीपुर | 14 अप्रैल 2025

गाजीपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जमानियां क्षेत्र से 25 हजार रुपये का इनामी ठग और पूर्व फौजी संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी थाना सुहवल क्षेत्र के बड़ौरा गांव का निवासी है और पिछले 6 महीनों से फरार चल रहा था।

पुलिस ने नगसर मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल, सात एटीएम कार्ड, पांच सिम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए गए। आरोपी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कई पीड़ित थाने पहुंच गए

प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के 6 मामले दर्ज हैं, जिनमें 5 मामले सुहवल थाने में और एक मामला शहर कोतवाली में है। आरोपी जमीन और मछली व्यापार के नाम पर आम लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था।

पुलिस को सर्विलांस के जरिए सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव आया हुआ है। उपनिरीक्षक अंगद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस ठगी रैकेट में आरोपी की पत्नी, पुत्र और पुत्री भी शामिल हैं। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी हुई है।

आवाज़ न्यूज़ आपको इस केस से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले पहुंचाता रहेगा।

Aawaz News