Home जौनपुर Azamgarh News आजमगढ़: शादी के एक साल भीतर संदिग्ध हालात में महिला...

Azamgarh News आजमगढ़: शादी के एक साल भीतर संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप

0

 

आजमगढ़ (मेहनाजपुर): मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के पठकौली गांव में शुक्रवार देर रात एक 28 वर्षीय विवाहिता मोना पाठक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पति रावेश पाठक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मोना की बहन प्रिया के अनुसार, रात करीब 11 बजे रावेश ने फोन कर सूचना दी कि मोना की तबीयत खराब है। जब परिजन मोहिद्दीनपुर (जहानागंज) स्थित मायके से मेहनाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचे, तो मोना मृत पड़ी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि मोना के गले पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

परिजनों ने यह भी बताया कि मोना से लगातार दहेज, पैसे और निवास की मांग की जा रही थी। मोना की शादी 23 अप्रैल 2024 को रावेश पाठक से हुई थी।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Aawaz News