आजमगढ़: दोस्त ने ही कर दी राकेश की बेरहमी से हत्या, कुदाल से वार कर ली जान
आजमगढ़, 02 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में दोस्ती के नाम पर विश्वासघात की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फैजुल्लाह जहिरुल्लाह गांव में राकेश पुत्र रामदुलारे (27 वर्ष) की कुदाल से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी शैलेश पुत्र अंबिका को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुई हत्या?
वादी रामदुलारे पुत्र स्व. मुन्नर निवासी ग्राम खालिसा, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ ने अपने पुत्र गोरख कुमार के साथ थाने में तहरीर दी कि 31 मार्च 2025 की शाम 7 बजे राकेश अपनी गाड़ी UP 54 AS 2624 से शैलेश के घर गया था, जहां उसकी शैलेश, उसके भाई, मां और बहनों ने मिलकर हत्या कर दी।
तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 125/2025 धारा 103(1)/3(5) BNS के तहत शैलेश समेत उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी
बुधवार सुबह थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर शैलेश को फैजुल्लाह जहिरुल्लाह चट्टी से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घर के पीछे प्याज के खेत से हत्या में प्रयुक्त कुदाल और मृतक का मोबाइल बरामद किया गया।
हत्या की वजह क्या थी? आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस पूछताछ में शैलेश ने बताया कि वह टाइल्स और मार्बल लगाने का काम करता था। राकेश भी उसी के साथ काम करता था। एक साल पहले शैलेश एक लड़की से मोबाइल पर बात करता था। जब भी वह अजमतगढ़ बाजार जाता था, तो राकेश को भी साथ ले जाता था।
कुछ समय बाद राकेश ने चोरी से लड़की का नंबर निकाल लिया और खुद उससे बातचीत करने लगा। यह जानकर शैलेश नाराज था और राकेश को रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगा।
31 मार्च की रात को उसने राकेश को अपने गांव के बाहर स्थित घर पर रुकने को कहा। जब रात में राकेश गहरी नींद में सो गया, तो शैलेश ने कुदाल से उसके सिर पर दो बार वार कर दिया। मौके पर ही राकेश की मौत हो गई।
घबराहट में शैलेश ने लाश को घर में ही छोड़ दिया और सुबह हत्या में इस्तेमाल कुदाल को खेत में छिपाकर फरार हो गया।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में आगे अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है ।