लखनऊ, 20 फरवरी 2025 – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार कुंभ में भी आपस में टकरा रही है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संगम जल को लेकर आंकड़े अलग-अलग हैं, जिससे साफ है कि सरकार की व्यवस्थाएं पूरी तरह असंगठित और अविश्वसनीय हैं।
‘संगम का जल शुद्ध नहीं, सरकार झूठ बोल रही है’
अखिलेश यादव ने कहा, “यूपी सरकार दिल्ली के आंकड़ों को नहीं मान रही। दिल्ली सरकार कह रही है कि संगम का पानी स्नान करने लायक नहीं है। अगर ऐसा है, तो क्या लखनऊ वाले दिल्ली वालों को सनातनी नहीं मानेंगे?”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा के नेताओं के घर संगम का पानी टंकी में भरकर भेजा जाए, ताकि वे उसी पानी से खाना बनाएं, नहाएं और पीने के लिए इस्तेमाल करें।“
‘मुख्यमंत्री को बीओडी-सीओडी तक की जानकारी नहीं’
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें बीओडी (बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड) और सीओडी (केमिकल ऑक्सीजन डिमांड) तक की समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी होती, तो वे सदन में गैर-जिम्मेदाराना भाषा का प्रयोग नहीं करते।
‘यूपी में पुलिस और प्रशासन में भारी भ्रष्टाचार’
उन्होंने यूपी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली के कारण पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि –
- यूपी महिला अपराध में नंबर 1 है।
- SC-ST अपराधों में सबसे आगे है।
- कस्टोडियल डेथ के मामलों में यूपी शीर्ष पर है।
- साइबर क्राइम के मामलों में भी यूपी सबसे आगे है।
- थानों में भ्रष्टाचार आम जनता के सामने है।
‘भाजपा ने कुंभ का राजनीतिकरण कर दिया’
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने कुंभ मेले का भी राजनीतिकरण कर दिया है। उन्होंने कहा कि –
- कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था का सामना करना पड़ा।
- सरकार ने कुंभ को आध्यात्मिक आयोजन से ज्यादा एक व्यवसायिक मंच बना दिया।
- संत समाज इस दुर्दशा से आहत है।
- धर्म का उद्देश्य सेवा और आस्था है, लेकिन भाजपा के लिए यह सिर्फ मुनाफा कमाने का जरिया बन गया है।
‘संविधान के अनुच्छेद 21 का खुला उल्लंघन’
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब आंबेडकर के संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) का सम्मान नहीं कर रही है। अपराध, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था चरम पर है, जबकि सरकार झूठे प्रचार में व्यस्त है।
समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार को घेरा
मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए धार्मिक आयोजनों का राजनीतिकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार हमेशा जनता के हितों के लिए लड़ेगी और भाजपा के झूठे वादों का पर्दाफाश करती रहेगी।